भारत की नेपाल पर धमाकेदार जीत

नेपाल पर जीत का जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी.

इमेज स्रोत, icc.com

बांग्लादेश में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप के ग्रुप डी के एक मुक़ाबले में भारत ने नेपाल को सात विकेट से रौंद दिया है.

मीरपुर के शेर-ए-बंगाल नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को नेपाल ने निर्धारित 48 ओवरों में आठ विकेट पर 169 रन बनाए.

अब तक अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँची नेपाल की टीम को चारों खाने चित कर भारतीय लड़कों ने साबित कर दिया कि नेपाल को क्रिकेट में अभी लंबा सफर तय करना है.

कप्तान इशान किशन (52) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (78) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने 18.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 175 रन बना लिए.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, icc.com

ऋषभ ने 24 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 78 रनों की आतिशी पारी खेली. साथ ही दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की अहम साझेदारी भी की.

नेपाल की ओर से संदीप सोनार ने सबसे अधिक 37 रन बनाए. इसके अलावा राजवीर सिंह ने 35, प्रेम तमांग ने 35 और आरिफ़ शेख़ ने 27 रन का योगदान दिया.

भारत की ओर से आवेश ख़ान ने तीन, मयंक डागर ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए.

उन्होंने प्रमेम तमांग ने बोल्ड किया. इसके अलावा ईशान किशन ने 52 रन का योगदान दिया. सरफराज़ ख़ान 21 और अरमान जाफ़र 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)