टी-20 में शीर्ष पर पहुंचा भारत

इमेज स्रोत, AFP
तीसरे टी-20 में आॅस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारत टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गया है. 120 अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर है.
वहीं वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका 118 अंकों के साथ दूसरे और 117 अंकों के साथ इंग्लैंड तीसरे स्थान पर हैं.
मैच के ख़त्म होने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "पिछले मैचों में हमारे बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. हमें अपने गेंदबाज़ों से 10 प्रतिशत अधिक मेहनत चाहिए थी."
उन्होंने कहा, "टी-20 में गेंदबाज़ों ने वही किया जिसकी उनसे उम्मीद थी. टी-20 वर्ल्ड कप में लगभग हमारी यही टीम रहने वाली है."
सिडनी मैच में आॅस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वॉटसन के 124 रनों की वजह से उनकी टीम 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी.
लेकिन भारत की तरफ से रोहित शर्मा के 52, विराट कोहली के 50 और सुरेश रैना के 49 रनों की वजह से भारत ने जीत दर्ज की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








