83 पर ढेर द. अफ्रीका ने हारा जोहानिसबर्ग टेस्ट

इंग्लैंड के कप्तान कुक

इमेज स्रोत, Reuters

इंग्लैंड ने जोहानिसबर्ग में खेले गए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है.

इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए केवल 74 रनों का लक्ष्य था जो उसने सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान एलेस्टर कुक के 43 रनों की मदद से 22.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 83 रन पर समेट दी थी.

स्टुअर्ट ब्रॉड

इमेज स्रोत, Reuters

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने क़ातिलाना गेंदबाज़ी करते हुए केवल 17 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए.

उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में रबाड़ा ने सबसे अधिक 16 रन बनाए.

रबाड़ा

इमेज स्रोत, Reuters

वहीं पहली पारी ने दक्षिण अफ्रीका ने 313 रन बनाए थे जिसके जबाव में इंग्लैंड ने 323 रन बनाए.

इस मैच का फ़ैसला तीसरे दिन शनिवार को ही हो गया.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चार टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>