आईपीएल में पुणे और राजकोट की टीमें शामिल

आईपीएल का लोगो

इमेज स्रोत, IPL

अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवे संस्करण में पुणे और राजकोट की टीमें शामिल की गई हैं.

आईपीएल के आयुक्त राजीव शुक्ल ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पुणे की टीम संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और राजकोट की टीम मोबाइल टेलीफोन सेट बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ग्रुप को मिली हैं.

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीमों को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.

राजकोट और पुणे की टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का स्थान लेंगी. ये दोनों टीमें दो साल तक खेलेंगी.

पुणे और राजकोट के अलावा आईपीएल की टीमें हैं दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>