सबसे तेज़ी से 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़

इमेज स्रोत, Reuters
आर अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं.
शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहाली में खेलते हुए अश्विन ने ये कारनामा 29वां टेस्ट मैच खेलते हुए पूरा किया.
अश्विन ने पहली पारी में 24 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
भारत में खेलते हुए अश्विन ने अब तक 100 टेस्ट विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में खेलते हुए उन्होंने 21 विकेट लिए जबकि 5 विकेट बांग्लादेश और 3 विकेट इंग्लैंड में खेलते हुए लिए.
सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज़ सिडनी बार्न्स ने ये कारनामा अपने 24वें टेस्ट में, पाकिस्तान के वकार यूनिस ने 27वें टेस्ट में और ऑस्ट्रेलियाई लेग-स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट ने 28वां टेस्ट खेलते हुए पूरा किया.

इमेज स्रोत, Reuters
मोहाली में टेस्ट मैच में दूसरे दिन भारत के 201 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 184 रनों पर सिमट गई. इसमें एबी डि विलियर्स के 63 रन शामिल थे. रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए.
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं.
खेल ख़त्म होने तक चेतेश्वर पुजारा 63 और विराट कोहली 11 रन बनाकर नॉट आउट हैं. मुरली विजय 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत की कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है.
दूसरी पारी में भारत के शिखर धवन को फिलांडर ने डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया. पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी शिखर धवन खाता नहीं खोल सके.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












