शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा

इमेज स्रोत, PA
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑल राउंडर शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शारजाह में जारी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में किया.
उनका कहना है कि वो 2019 के विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और संन्यास लेने की दूसरी वजह ये है कि वो अपने परिवार को ज़्यादा समय देना चाहते हैं.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा के पति शोएब ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1,898 रन बनाए और 29 विकेट लिए हैं.
उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की, जिसमें पाकिस्तान ने दो मैच हारे और एक ड्रॉ रहा.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सिरीज़ से ठीक पहले उन्होंने पांच साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट टीम में वापसी की थी.
इस सिरीज़ में शोएब मलिक ने अबु धाबी टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी लगाई थी, हालांकि इसके बाद वो अपने बल्ले से कोई अहम योगदान नहीं दे पाए.

इमेज स्रोत, Star Plus
शोएब मलिक का कहना है कि वो चाहते हैं कि उनकी जगह टेस्ट टीम में कोई क़ाबिल युवा क्रिकेटर आए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












