शोएब के फ़िटनेस पर संदेह

इमेज स्रोत, Getty
भारत के ख़िलाफ़ अहम सेमी फ़ाइनल के लिए पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने यह जानकारी दी है.
मोहाली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "शोएब अख़्तर 100 फ़ीसदी फ़िट नहीं हैं. लेकिन वे अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम शाम तक उनके बारे में कोई फ़ैसला कर लेंगे."
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ लीग मैच के दौरान शोएब अख़्तर आख़िरी बार खेले थे.
उस मैच में शोएब की जम कर धुनाई हुई थी और न्यूज़ीलैंड बड़े अंतर से यह मैच जीत गया था.
घोषणा
इस बीच शोएब अख़्तर ने यह भी घोषणा कर दी थी कि वे इस विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने यह कहा था कि भारत के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल मैच में गेंदबाज़ी आक्रमण को और मज़बूत करने के लिए शोएब अख़्तर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए.
इनमें प्रमुख थे पूर्व कप्तान इमरान ख़ान और जावेद मियाँदाद. मौजूदा टीम के सदस्य उमर गुल और मिसबाहुल हक़ ने भी शोएब को टीम में जगह दिए जाने की पैरवी की थी.
उमर गुल ने कहा था कि शोएब की टीम में मौजूदगी से उन पर से दबाव कुछ कम होगा.












