काश सहवाग की तरह खेलते सचिन: कपिल

कपिल देव, सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर टिप्पणी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दुबई में आयोजित एक समारोह में कपिल देव ने कहा, "सचिन ने अपने टैलेंट का पूरा इस्तेमाल नहीं किया. उन्हें दोहरे या तिहरे शतक बनाने नहीं आते थे. बस शतक बनाकर वो संतुष्ट हो जाते थे."

सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION

उन्होंने कहा, "मुझे सचिन के साथ वक़्त बिताने का मौक़ा बहुत कम मिला वर्ना मैं उनसे कहता कि अपने खेल का पूरी तरह से लुत्फ़ उठाओ. वीरेंद्र सहवाग की तरह खेलो."

कपिल देव के साथ इस समारोह में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ शेन वॉर्न और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी शामिल थे.

कपिल देव ने आगे कहा, "सचिन, विवियन रिचर्ड्स की तरह निर्मम बल्लेबाज़ नहीं थे. उन्होंने रिचर्ड्स के बजाय मुंबइया स्टाइल की साफ़-सुथरी, ज़हीन क्रिकेट खेली, जैसे मुंबई के दूसरे क्रिकेटर खेलते थे."

सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, AP

कपिल देव की इन बातों को सोशल मीडिया पर भरपूर समर्थन भी मिला तो कई लोगों ने उनके ख़िलाफ़ भी बातें कीं. तो कुछ लोगों ने इस बहाने जमकर चुटकियां भी लीं.

@itirohan ने ट्विटर पर लिखा, "कपिल देव, सचिन की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं. तो क्या अब सचिन अपना भारत रत्न सम्मान वापस करेंगे!"

@PunWithSarcasm ने लिखा, "अब देखना कल के सामना अख़बार में कैसे कपिल देव की धज्जियां उड़ा दी जाएंगी."

सचिन के फ़ैंस

इमेज स्रोत, AFP

@tannuLP लिखती हैं, "मैं कपिल देव की इज़्ज़त करती हूं लेकिन उन्होंने सचिन के बारे में जो कहा उससे मैं दुखी हूं. सचिन ने तो कभी किसी क्रिकेटर के बारे में ऐसी बकवास नहीं की. तभी तो वो गॉड हैं."

@being_tiger ने लिखा, "कपिल ने कहा कि सचिन, सहवाग की तरह खेलते तो और रिकॉर्ड बनाते. मैं कहता हूं कि कपिल अगर मुरलीधरन की तरह बॉलिंग करते तो और कामयाब होते."

@__pradeep_, "कपिल देव ने कहा कि सचिन को दोहरा शतक बनाना नहीं आता, कपिल को ये पता ही नहीं कि वनडे के इतिहास में पहला दोहरा शतक सचिन ने ही बनाया था."

सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Reuters

@ImJames_ ने लिखा, "सोशल मीडिया पर तमाम बकवास से ज़्यादा वज़नदार हैं कपिल की बातें, क्योंकि वो एक चैंपियन क्रिकेटर रह चुके हैं. हमें उनकी बातें सुननी चाहिए."

@mitandas ने लिखा, "सचिन के फ़ैंस ने मोदी भक्तों की तरह बरताव करना क्यों शुरू कर दिया. कपिल देव ने कुछ भी निगेटिव नहीं कहा है भाई."

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>