सलाह के लिए शुक्रिया, मैंने जैसा चाहा खेला: सहवाग

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से से संन्यास ले रहा हूँ. इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास ले रहा हूँ."
सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके नाम 8,586 रन दर्ज हैं जबकि 251 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 8,273 रन बनाए.

इमेज स्रोत, virendersehwag
इसके अलावा उन्होंने भारत की तरफ से 19 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में भी खेले
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 23 और वनडे क्रिकेट में 15 शतक बनाए. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाया था.
सहवाग ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, "कुछ समय पहले मैंने फ़ैसला लिया था कि मैं अपने 37वें जन्मदिन पर संन्यास ले लूंगा. इसलिए आज जब मैं अपने परिवार के साथ वक़्त बिता रहा हूँ, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों और इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा करता हूँ."
अपने बयान में सहवाग ने कहा, "भारत के लिए खेलना एक यादगार सफ़र रहा है और मैंने इसे साथी खिलाड़ियों और भारतीय क्रिकेट फ़ैंस के लिए और यादगार बनाने की कोशिश की. मुझे लगता है कि ऐसा करने में मैं कुछ हद तक कामयाब रहा."
इस मौक़े पर उन्होंने अपने सभी साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया.

इमेज स्रोत, AFP
सहवाग ने कहा, "मैं उन सभी लोगों को भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने बीते सालों के दौरान क्रिकेट के बारे में मुझे सलाह दी. मैं ज़्यादातर सलाह को न मानने के लिए माफ़ी चाहता हूँ. मेरे पास सलाह ना मानने का एक कारण था, मैं अपने तरीक़े से खेल रहा था."
वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर का आगाज़ किया था. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 319 है.
उन्होंने वनडे क्रिकेट की 245 पारियों में 35.05 की औसत से 8,273 रन बनाए. उन्होंने वनडे में 15 शतक और 38 अर्थशतक लगाए. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 219 है.

इमेज स्रोत, Virendra sehwag twitter
उन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1999 में की थी.
सहवाग ने 19 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की 18 पारियों में 21.88 की औसत से 394 रन बनाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












