कप्तानी से हटे तो टीम में बचेंगे धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बांग्लादेश के ख़िलाफ दूसरा एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और तीन मैचों की वर्तमान सीरीज़ गंवाने के बाद भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने की पेशकश कर दी.

उन्होंने कहा, "अगर मेरे कप्तानी छोडने से भारतीय क्रिकेट टीम को फ़ायदा होता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं."

इसके बाद तो जैसे सभी क्रिकेट विशेषज्ञों का ध्यान उन्हीं पर केंद्रित हो गया.

ऐसे में अब सवाल यह भी है कि अगर धोनी एकदिवसीय मैचों में भी कप्तानी छोड़ देंगे तो क्या टीम में उनकी जगह सुरक्षित रहेगी?

कितना दम-ख़म बाकी?

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AP

भारत के पूर्व कप्तान और कोच रहे अजित वाडेकर कहते हैं कि इस सवाल का जवाब देना आसान नहीं है क्योंकि भारत में अगर कोई कप्तानी छोड़ दे तो उसका टीम में भी बने रहना मुश्किल हो जाता है.

वह कहते हैं, "इस बात के कुछ अपवाद ज़रूर हैं. वैसे भी जब टीम का प्रदर्शन अच्छा न हो तभी इस तरह की बातें उठती हैं."

"एक कप्तान में जो विशेषताएं होनी चाहिएं वह सब धोनी में हैं- वह शांत रहे, अचानक गेंदबाज़ी में परिवर्तन कर विरोधी टीम पर दबाव बना सके, फ्रंट पर आकर लीड कर सके और किसी भी नम्बर पर आकर बल्लेबाज़ी कर सके. वह अभी भी दो-तीन साल खेल सकते हैं. इसके अलावा अगले साल ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप भी है."

'पूरी टीम नाकाम हुई है'

महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP Getti Images

क्रिकेट समीक्षक विजय लोकपल्ली कहते है कि महेंद्र सिंह धोनी जब चाहें कप्तानी छोड़ सकते हैं लेकिन अगर चयनकर्ताओं को लगेगा कि वह अच्छे कप्तान नहीं हैं तो वह भी उन्हें हटा देंगे. अब सवाल है कि चयनकर्ता उनकी जगह किसे कप्तान बनाएंगे?

लोकपल्ली कहते हैं, "अगर धोनी पर सवाल है तो विराट कोहली भी दोनों मैचों में नाकाम हुए हैं. धोनी में अब भी बहुत क़ाबिलियत है. ठीक है उनका समय थोडा ख़राब है, वह फॉर्म से जूझ रहे हैं, पहले जैसे फिनिशर नहीं रहे, लेकिन वह अकेले नाकाम नहीं हुए हैं, पूरी टीम नाकाम हुई है."

'बाकियों से बेहतर'

पूर्व सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपडा कहते हैं, "धोनी ने बिलकुल ठीक कहा. अब यही टीम विश्व कप में अच्छा कर रही थी तो कप्तान का जादू चल रहा था."

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Reuters

"अगर कोई धोनी से पांच साल पहले पूछता तो भी वह यही कहते. अब उनके हटने से रातोंरात टीम का मंज़र बदल जाए तो उन्हें हटा दीजिए."

"अपने खेल में गिरावट के बावजूद वह अब भी बाकियों से बेहतर है. दूसरे मैच में वह ख़ुद नम्बर चार पर उतरे और मैच को बनाने की कोशिश की. अगर भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है तो अब भी भारतीय क्रिकेट में धोनी की भूमिका महत्वपूर्ण है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>