'धोनी को लेकर झारखंड से झगड़ा नहीं चाहता'

महेंद्र सिंह धोनी, हरीश रावत

इमेज स्रोत, AFP. BBC

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीबीसी के साथ ख़ास बातचीत में तमाम सवालों के जवाब दिए.

'गूगल हैंगआउट लाइव विद हरीश रावत' में रेडियो संपादक राजेश जोशी ने उनसे कई सवाल पूछे. कुछ सवाल फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर हमारे पाठकों के भी थे.

एक दर्शक के सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा, "हम खेलों में भी आगे बढ़ रहे हैं. मैं मानता हूं कि महेंद्र सिंह धोनी भी उत्तराखंड के ही हैं, हालाँकि मैं इसके लिए झारखंड से कोई झगड़ा नहीं करना चाहता."

उन्होंने कहा, "आईपीएल में अभी छह खिलाड़ी उत्तराखंड के हैं. 2018 में हम राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहे हैं और हम बड़ी खेल शक्ति के रूप में सामने आएंगे."

<link type="page"><caption> हरीश रावत के साथ बातचीत देखिए</caption><url href="http://bbc.in/1PDzO5o" platform="highweb"/></link>

उत्तराखंड में अवैध खनन की ख़बरों पर उन्होंने कहा, "अवैध खनन पर नीति लगभग तैयार है और छह महीने में लागू होने की उम्मीद है."

चार धाम यात्रा के रुकने की ख़बरों पर उन्होंने कहा, ''पिछले दिनों चारधाम यात्रा के रुक जाने की ख़बरें ग़लत थी. हमने यात्रा के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. यात्रा में व्यवधान न पड़े. इसके लिए प्रबंध किए गए हैं.''

आपात स्थिति के लिए तैयार

वहीं आपदा प्रबंध से जुड़े सवाल भी उनसे पूछे गए. इनके जवाब में उन्होंने कहा, ''भूस्खलन आशंकित क्षेत्रों में बुल्डोजर भेजे गए हैं.

आपात स्थिति में लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर्स की भी व्यवस्था है.''

उन्होंने आगे कहा, ''केदारनाथ में एक साथ 7 हेलीकॉप्टर उतर सकते हैं और बद्रीनाथ में चार हेलीकॉप्टर्स उतर सकते हैं. यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है.''

'पलायन रोकेंगे'

हरीश रावत ने कहा कि पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए बागवानी और परंपरागत पहाड़ी उद्योगों को बढ़ावा देने की योजना है.

साथ ही सबसे बड़ी प्राथमिकता स्किल्ड लोगों की फौज तैयार करना है ताकि उन्हें राज्य में लग रहे उद्योगों में रोजगार दिया जा सके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>