भारत-बांग्लादेश टेस्ट: स्कोरकार्ड

https://twitter.com/BBCHindi

भारत और बांग्लादेश के बीच फ़ातुल्ला में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट का ड्रॉ होना अब महज औपचारिकता रह गया है.

मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को मेज़बान टीम तीन विकेट पर 111 रन के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाएगी.

ओपनर इमरूल कायेस 59 और शाकिब अल हसन खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.

<link type="page"><caption> मैच का स्कोरकार्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/90127" platform="highweb"/></link>

लगातार बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 462 रन पर घोषित की थी.

खेल के चौथे दिन शुक्रवार को केवल 30.1 ओवर का ही खेल हो पाया था.

बारिश के कारण लंच के बाद एक गेंद भी नहीं डाली गई. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में अभी 351 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं.

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और हरभजन सिंह ने एक विकेट लिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>