ड्रॉ टेस्ट में अश्विन चमके

kohli_mushfiqur_rahim

इमेज स्रोत, AFP

भारत और बांग्लादेश के बीच फ़तुल्लाह टेस्ट ड्रॉ हो गया है.

रविवार को मैच के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में फ़ॉलोऑन खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बनाए.

तमीम इक़बाल 16 और इमरुल कैस 7 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

<link type="page"><caption> मैच का स्कोरकार्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/90127" platform="highweb"/></link>

अश्विन के पांच विकेट

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी 256 रन पर सिमट गई. इमरुल कैस ने 72 और लिट्टन दास ने 44 रन बनाए.

भारत के लिए अश्विन ने पांच विकेट लिए जबकि लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले हरभजन सिंह ने तीन विकेट लिए.

kohli

इमेज स्रोत, AP

भारत को पहली पारी के आधार पर 206 रन की बढ़त हासिल हुई.

लगातार बारिश से प्रभावित इस इकलौते टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 462 रन पर घोषित की थी.

173 रन बनाने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सिरीज़ का पहला मैच 18 जून को मीरपुर में खेला जाएगा. <bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>