पाकिस्तान: धमाके के बावजूद रविवार को मैच

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को स्टेडियम के पास हुए धमाके के बावजूद ज़िम्बाब्वे के साथ रविवार को होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा.
शुक्रवार को स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया था जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे.
शुरू में पुलिस का कहना था कि धमाका एक हादसा था. जिस समय धमाका हुआ उस समय मैच खेला जा रहा था और धमाके के बावजूद मैच जारी रहा.
शुक्रवार के धमाके के बारे में टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा, "इस घटना का टूर पर असर नहीं पड़ा है. ज़िम्बाब्वे का दौरा जारी रहेगा."
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सुरक्षा प्रबंधों से संतुष्ट हैं.
हज़ारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
6 साल बाद मैच

इमेज स्रोत, AFP
इस दौरे से पहले पाकिस्तान में साल 2009 में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया था. तब से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया.
2009 में श्रीलंका की टीम पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला किया था.
उस हमले में पाकिस्तान के छह पुलिसकर्मी और दो आम नागरिक मारे गए थे जिसमें अंपायरों को ले जा रही मिनी बस का ड्राइवर भी शामिल था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












