ओशोआला बनीं फ़ुटबॉलर ऑफ़ द इयर

इमेज स्रोत, Getty
नाइजीरिया की फुटबॉल स्ट्राइकर असीसत ओशोआला बीबीसी की पहली 'विमेन्स फुटबॉलर ऑफ द इयर' चुनी गई हैं.
असीसत ओशोआला 20 साल की है. उन्होंने कनाडा में पिछले साल अंडर-20 वर्ल्ड कप में नाइजीरिया की टीम के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागकर गोल्डन बूट ख़िताब अपने नाम किया था.
दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों ने वोट कर विजेता को चुना है.
'सबसे कम उम्र की'

ख़िताब की दौड़ में ओशोआला सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं.
ख़िताब के लिए असीसत ओशोआला का मुकाबला ब्राज़ील, स्पेन, जर्मनी औऱ स्कॉटलैंड की चार खिलाड़ियों से था.
ओशोआला ने ख़िताब जीतने के बाद कहा कि इससे नाइजीरिया की अन्य महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.
उन्होंने कहा, "मैं बीबीसी और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हूं."

फिलहाल ओशोआला इंग्लैंड की सबसे बड़ी फुटबॉल महिला सुपर लीग में 'लिवरपुल लेडीज़' टीम के लिए खेल रही हैं.
वह इंग्लैंड में महिला लीग में खेलने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर प</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













