फ़ीफ़ा चीफ़ की दौड़ में लुई फ़ीगो भी

इमेज स्रोत, Reuters
पुर्तगाल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी लुई फ़ीगो फ़ीफ़ा के अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो गए हैं.
वे मौजूदा फ़ीफ़ा अध्यक्ष सेप ब्लाटर को चुनौती देंगे.
फ़ीगो का कहना है कि उन्होंने इस दौड़ में हिस्सा लेने का फ़ैसला इसलिए लिया क्योंकि वह इस खेल से बहुत प्यार करते हैं.
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि वे फ़ुटबॉल की विवादास्पद छवि को सुधारने के लिए काम करना चाहते हैं.

इमेज स्रोत, AP
फ़ीगो के मुताबिक़ इस रेस में हिस्सा लेने के लिए उन्हें ज़रूरी पांच राष्ट्रीय फ़ुटबॉल संघों का समर्थन प्राप्त है.
मई में होने वाले फ़ीफ़ा के अध्यक्ष पद के चुनाव में सेप ब्लाटर को जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन और फ़्रांस के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेविड गिनोला भी चुनौती दे रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








