मुंबई इंडियंस ने जीता आईपीएल

मुंबई इंडियंस, आईपीएल

इमेज स्रोत, PTI

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आठवां संस्करण जीत लिया है. फ़ाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया.

कोलकाता के इडेन गार्डन में खेले गए मुक़ाबले में चेन्नई ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

मुंबई इंडियंस, आईपीएल

इमेज स्रोत, PTI

मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी.

रोहित-सिमंस की तूफ़ानी पारियां

इमेज स्रोत, PTI

इससे पहले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पार्थिव पटेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (50) और लैंडल सिमंस (68) ने चेन्नई के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली.

रोहित और सिमंस ने धोनी की कोई भी चाल सफल नहीं होने दी. दोनों ने जमकर चौके-छक्के लगाए और दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की.

लैंडल सिमंस

इमेज स्रोत, PTI

रोहित ने 26 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. उन्हें ब्रावो ने रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया.

सिमंस भी रोहित के पीछे-पीछे पवेलियन लौट गए. उन्हें ड्वेन स्मिथ ने बोल्ड आउट किया. सिमंस ने 45 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रनों की आतिशी पारी खेली.

पोलार्ड-रायुडू का धमाका

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, mumbai Indians PR Team

लेकिन किरॉन पोलार्ड और अंबाटी रायुडू ने रनों की रफ़्तार धीमी नहीं पड़ने दी.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. पोलार्ड ने 18 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाए.

रायुडू ने 24 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाए और नाबाद रहे.

चेन्नई की ख़राब बल्लेबाज़ी

पोलार्ड और रायुडू

इमेज स्रोत, Getty

विशाल स्कोर का पीछा कर रही चेन्नई की टीम की शुरुआत बहुत ख़राब रही. उसने 22 के स्कोर पर माइक हसी का विकेट खोया.

इसके बाद ड्वेन स्मिथ और सुरेश रैना ने 66 रन की साझेदारी की लेकिन 12वें ओवर में स्मिथ के आउट होने तक ज़रूरी रन रेट 14 रन प्रति ओवर से ऊपर जा चुका था.

मुंबई इंडियंस, नीता अंबानी

इमेज स्रोत, PTI

स्मिथ ने 57 रन बनाए. थोड़ी ही देर बाद रैना भी 28 के निजी स्कोर पर हरभजन के शिकार हो गए.

इसके बाद ड्वेन ब्रावो नौ रन और कप्तान धोनी 18 रन बनाकर आउट हो गए.

मुंबई के लिए मक्लैनेगन ने तीन और मलिंगा और हरभजन ने दो-दो विकेट लिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>