रहाणे की पारी से जीती राजस्थान रॉयल्स

इमेज स्रोत, PTI
रविवार को आईपीएल के दूसरे मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से हरा दिया.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 189 रन बनाए.
जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अच्छा जवाब दिया लेकिन वो लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.
दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी.
लाजवाब रहाणे

इमेज स्रोत, AFP
राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे ने 54 गेंदों पर तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से नॉट आउट 91 रन बनाए.
रहाणे के अलावा करुण नैयर ने भी सिर्फ़ 38 गेंदों पर तूफ़ानी 61 रन बनाए.
दिल्ली की टीम ने बेहद ख़राब फ़ील्डिंग की और कई कैच भी छोड़े.
दिल्ली की और से कप्तान जे पी ड्यूमिनी ने 56 रन बनाए.
टॉप पर राजस्थान

इमेज स्रोत, AFP
इस जीत के बाद अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर पहुंच गई है.
11 मैचों में छह जीत के साथ उसके कुल 14 अंक हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के बाद आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












