सुपरओवर में पंजाब ने राजस्थान को हराया

इमेज स्रोत, PTI
आईपीएल में अहमदाबाद में हुए रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की ये पहली हार थी. मैच का फ़ैसला सुपरओवर में हुआ.
टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया.
निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाए.
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने 54 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाते हुए 74 रनों का योगदान दिया.
उनके अलावा कप्तान शेन वॉटसन ने भी 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए.
अंतिम ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी ने भी केवल चार गेदों पर एक चौका और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 12 रन बनाए और कुल 191 का स्कोर खड़ा किया.
पंजाब के अक्षर पटेल ने 30 रन देकर दो और संदीप शर्मा ने 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
दिल्ली की पारी

इमेज स्रोत, Getty
वहीं 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत ख़राब रही. इस मैच में कप्तानी कर रहे सहवाग दूसरे ही ओवर में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए.
मुरली विजय ने 21 तो मैक्सवेल एक पर चलते बने. लेकिन शॉन मार्श और डेविड मिलर ने राजस्थान के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया.
59/3 के स्कोर से शॉन मार्श टीम को 117 पर ले गए. लेकिन 65 रन बनाकर तांबे की गेंद पर वे आउट हो गए.
इसके बाद जब तक डेविड मिलर थे तब तक पंजाब की उम्मीदें बनी हुई थी. लेकिन 18वें ओवर में वे दीपक हुडा की गेंद पर 54 रनों पर आउट हो गए.
आख़िरकर 20 ओवरों में दिल्ली की टीम ने भी उतने ही रन बनाए जितने राजस्थान ने बनाए थे और मैच टाई हो गया. फिर सुपरओवर में मैच का फ़ैसला हुआ.
सुपरओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की ओर से पहली ही गेंद पर मिलर आउट हो गए. इस ओवर में पंजाब ने कुल 15 रन बनाए.
इसके बाद सुपरओवर में राजस्थान के शेन वाटस्न आते ही आउट हुए और जल्द ही राजस्थान का दूसरा विकेट भी गिर गया जिसके साथ ही पंजाब मैच जीत गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













