ऑस्ट्रेलिया पाँचवीं बार आसमान पर

ऑस्ट्रेलियाई टीम कप जीतने के बाद

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट विश्व कप का ख़िताबी मुक़ाबला एकतरफ़ा साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हराकर रिकॉर्ड पाँचवीं बार ट्राफ़ी पर अपना क़ब्ज़ा कर लिया.

पहली बार विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँची न्यूज़ीलैंड को उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा.

माइकल क्लार्क

इमेज स्रोत, Getty

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45 ओवरों में सभी विकेट खोकर 183 रनों का मामूली स्कोर बनाया था.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवरों में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मैच और कप अपने नाम कर लिया.

स्टीवन स्मिथ

इमेज स्रोत, AFP

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने करियर का आखिरी वनडे मैच खेलते हुए 74 रनों की शानदार पारी खेली.

उन्होंने स्टीवन स्मिथ के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

ऑस्ट्रेलियाई पारी

स्टीवन स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एरोन फ़िंच बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए. फ़िंच को ट्रेंट बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर लपका.

लेकिन दूसरे ओपनर डेविड वार्नर ने दबाव में न आते हुए न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों को जमकर निशाना बनाया. उन्होंने 51 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली.

इसके बाद स्मिथ (56) ने क्लार्क के साथ पारी को संभाला और टीम को विश्व चैंपियन बनाकर ही दम लिया.

न्यूज़ीलैंड की पारी

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही और 39 रन के स्कोर पर ही उसके तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे.

इलियट और टेलर

इमेज स्रोत, EPA

वो तो भला हो ग्रांट इलियट (83) और रॉस टेलर (40) का, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी का डटकर मुक़ाबला करते हुए चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की.

लेकिन टेलर का विकेट गिरने के साथ ही न्यूज़ीलैंड के विकेटों का पतझड़ लग गया.

इलियट

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

न्यूज़ीलैंड के लिए इलियट ने सबसे ज़्यादा 83 रन बनाए. उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा.

टेलर का विकेट 150 के स्कोर पर गिरा था और पूरी टीम 183 के योग पर सिमट गई.

मिचेल जॉनसन

इमेज स्रोत, AFP

न्यूज़ीलैंड के चार खिलाड़ी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, कोरी एंडरसन, ल्यूक रॉन्की और हेनरी तो अपना खाता भी नहीं खोल सके.

ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर और मिचेल जॉनसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि मिचेल स्टार्क ने दो न्यूज़ीलैंड के दो खिलाड़ियों को आउट किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>