इतिहास के आईने में ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड विश्व कप के फ़ाइनल में आमने-सामने हैं. न्यूज़ीलैंड पहली बार फ़ाइनल खेल रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया सातवीं बार.
न्यूज़ीलैंड के लिए भले ही विश्व चैंपियन बनने का यह पहला मौक़ा हो, ऑस्ट्रेलिया अब तक चार बार विश्व कप जीत चुका है.
न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप का मिलकर आयोजन किया है. दोनों ही टीमें पूल ए में थीं. पूल मैच में न्यूज़ीलैंड ने एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया था.
न्यूज़ीलैंड इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. टीम इससे पहले छह बार विश्व कप सेमीफ़ाइनल तक पहुंची लेकिन उससे आगे नहीं जा सकी.
पहला विश्व कप

इमेज स्रोत, GETTY
1975 में इंग्लैंड में आयोजित पहले विश्व कप में न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल और ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल तक पहुंचा.
सेमीफ़ाइनल में वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड को पाँच विकेट से हराकर बाहर किया. वहीं फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज़ से 17 रन से हराकर पहला विश्व कप जीत लिया.
इंग्लैंड में ही साल 1979 में हुए दूसरे विश्व कप में भी न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल तक पहुंचा लेकिन वो इंग्लैंड से नौ रन से हार गया. दूसरी तरफ ऑसट्रेलिया नॉकआउट दौर में भी नहीं पहुंच पाया.
1983 में लगातार तीसरी बार विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में हुआ. भारत पहली बार चैंपियन बना. तीसरे विश्व कप में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों नॉकआउट दौर तक नहीं पहुँच सके.
भारत और पाक का आयोजन

इमेज स्रोत, GETTY
1987 में विश्व कप पहली बार भारत और पाकिस्तान में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. इस बार न्यूज़ीलैंड और आस्ट्रेलिया एक ही पूल ए में शामिल थे.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले लीग मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को केवल तीन रन से हराया. दूसरे लीग मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 17 रन से हराया.
न्यूज़ीलैंड चौथे विश्व कप में नॉकआउट दौर से पहले ही बाहर हो गया तो ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में इंग्लैंड को सात रन से हराकर पहली बार चैंपियन बना.
1992 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित हुआ. इस विश्व कप में शामिल नौ टीमों के बीच पहले ही मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया.
पाँचवें विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट तक नहीं पहुंचा. वहीं न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान से चार विकेट से हारा.
श्रीलंका बना चैंपियन

इमेज स्रोत, GETTY
इसके बाद साल 1996 में विश्व कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेज़बानी में हुआ.
इस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फ़ाइनल में आमने-सामने हुए जहां ऑस्ट्रेलिया छह विकेट से विजयी रहा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में श्रीलंका से सात विकेट से हारा.
साल 1999 के विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से हराया. लेकिन सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान से नौ विकेट से हारा. फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया.
साल 2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने सुपर सिक्स में न्यूज़ीलैंड को 96 रन से हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल में भारत को 125 रन से हराया.
ऑस्ट्रेलिया फिर चैंपियन

इमेज स्रोत, AP
साल 2007 के विश्व कप में सुपर-8 के मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 215 रन से हराया.
ऑस्ट्रेलिया इस बार भी फ़ाइनल में पहुंचा और उसने डकवर्थ-लूइस नियम के आधार पर श्रीलंका को 53 रन से हराया.
साल 2011 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दौर में ही न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हराया.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फ़ाइनल में भारत से पाँच विकेट से हारा जबकि न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल में श्रीलंका से पाँच विकेट से हारा.
अब देखना है कि क्या न्यूज़ीलैंड पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर पाता है या फिर ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार चैंपियन बनता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













