‘विराट का एक रन देखने सिडनी आईं थी अनुष्का?’

इमेज स्रोत, Reuters Getty
विश्व कप के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में विराट कोहली के आउट होने के बाद उनकी ‘दोस्त’ अनुष्का शर्मा निशाने पर आ गई हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस अहम मुक़ाबले में करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक रन बनाकर आउट हो गए.
अनुष्का पर निशाना

इमेज स्रोत, REUTERS
इसके बाद तो अनुष्का को निशाना बनाते हुए ट्वीटर पर टिप्पणियां होने लगीं.
विक्रांत मलिक ने ट्वीट किया, "आपने ऐसा क्यों किया. आख़िर क्या मिल गया सिडनी पहुँच के?"
एक और यूज़र संजीव ठाकुर ने ट्वीट किया, "अनुष्का, विराट का एक रन देखने सिडनी तक आईं...सच्चा प्यार."
कमाल आर ख़ान तो एक क़दम और आगे बढ़ गए.
उन्होंने ट्वीट किया, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अनुष्का शर्मा की फ़िल्म का बहिष्कार करें."
बचाव में लोग

हालाँकि कुछ लोग अनुष्का के बचाव में भी उतरे हैं.
स्मिता देशमुख ने ट्वीट किया, "मुझे लगता है कि अनुष्का जब भारत आएंगी तो उन्हें राष्ट्रवादी क्रिकेट प्रेमियों से सुरक्षा मुहैया कराने की ज़रूरत होगी."
लेखक चेतन भगत ने ट्वीट किया, "ये बेहद अफ़सोसजनक है कि अगर कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलता है तो लोग उसके साथी पर बरसने लगते हैं. भावना में बहिए, पर ऐसा भेदभाव न करें."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













