पाक तय करेगा इंडीज़, आयरलैंड का भविष्य

इमेज स्रोत, Getty
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एक बेहद अहम मुक़ाबले में एडिलेड में पाकिस्तान का सामना आयरलैंड से होगा.
यह विश्व कप के शुरुआती दौर और पूल-बी का भी आख़िरी मुक़ाबला होगा. इस मैच का विजेता सीधे तौर पर क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा.
इसके अलावा रविवार को ही नेपियर में वेस्टइंडीज़ और संयुक्त अरब अमीरात भी आमने-सामने होंगे.
इस मैच में अगर वेस्टइंडीज़ एक बड़े अंतर से जीत हासिल करे और उसका रन रेट पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच में हारने वाली टीम से अधिक हो तो फिर वह भी क्वार्टर फ़ाइनल में अपनी जगह बना सकता है.
ऐसे उलझे समीकरणों की वजह से ही इस विश्व कप में रविवार बेहद विशेष दिन बन गया है.
पाकिस्तान का संकट

इमेज स्रोत, AP
अभी तक पाकिस्तान की टीम ने इस विश्व कप में मिला-जुला खेल दिखाया है.
भारत के ख़िलाफ़ 76 रन से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के विरोध में उनके ही देश में ज़बरदस्त विरोध के बीच कई लोगों ने अपने टीवी सेट तक तोड़ डाले थे.
उसके बाद जब वेस्टइंडीज़ ने भी पाकिस्तान को 150 रन से हराया तो लगा कि शायद पाकिस्तान की टीम एकजुट होकर नहीं खेल रही है.
रही सही कसर पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोइन ख़ान के एक कैसीनो में जाने ने पूरी कर दी. इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मोइन ख़ान को वापस पाकिस्तान लौटना पड़ा.
आख़िरकार पाकिस्तान की क़िस्मत पलटी और उसने अगले मुक़ाबले में ज़िम्बाब्वे को 20 रन से हराया.
इसके बाद पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात को 129 रन से और दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 29 रन से शिकस्त दी.
इससे पहले पाकिस्तान साल 2007 में वेस्टइंडीज़ में आयोजित विश्व कप में आयरलैंड से डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर तीन विकेट से हारा था और यह हार उस पर बेहद भारी पड़ी.
आयरलैंड दे सकता है चुनौती

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
तब पाकिस्तान सुपर-8 में नहीं पहुंचा और इसके बाद टीम के कोच बॉब वूल्मर भी अपने होटल में मृत पाए गए. पाकिस्तान अभी भी उन कड़वी यादों को भूला नहीं होगा.
दूसरी तरफ आयरलैंड ने इस विश्व कप में भी वेस्टइंडीज़ को 4 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया.
आयरलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को भी 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल चार गेंद शेष रहते दो विकेट से मात दी.
आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे को भी एक नज़दीकी मैच में केवल पांच रन से हराया, लेकिन वह भारत से आठ विकेट से हारा.
इसके बावजूद आयरलैंड हर हाल में पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देने की क्षमता रखता है.
वेस्टइंडीज़ के लिए मौका

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज़ को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में एक बड़े अंतर से संयुक्त अरब अमीरात को हराना होगा.
वह बेहतर रन औसत के आधार पर अभी भी विश्व कप में बना रह सकता है.
पूल-बी में ऐसी विकट स्थिति पाकिस्तान और आयरलैंड के समान रूप से पांच मैचों के बाद छह-छह अंक और वेस्टइंडीज़ के चार अंकों के होने से हुई है.

इमेज स्रोत, EPA
अब पाकिस्तान, आयरलैंड और वेस्टइंडीज़ में से एक टीम की रविवार को विश्व कप से विदाई पक्की है, देखना है कि 'करो या मरो' वाले इन मुक़ाबलों में बाज़ी किन टीमों के हाथ लगती है.
भारत अपने सभी छह मैच जीतकर पहले और दक्षिण अफ्रीका चार जीत और 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
वेस्टइंडीज़ के लिए अच्छा समाचार यह है कि उसके विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल फिट हो गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते है.)</bold>












