क्रिस गेल: 9 साल, 19 पारियां, कोई शतक नहीं

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, AFP

दुनियाभर की क्रिकेट टीमों के ख़िलाफ़ अपने बल्ले का डंका बजवा चुके वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल एक बार फिर भारत के ख़िलाफ़ कोई खेल नहीं कर सके.

गेल इससे पहले कि ताबड़तोड़ शॉट खेल पाते, मोहम्मद शमी ने उन्हें मोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया.

गेल 27 गेंदों पर सिर्फ़ 21 रन ही बना सके.

भारत के ख़िलाफ़ फेल

गेल ने भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी शतक 18 मई 2006 को किंगस्टन में बनाया था. तब उन्होंने 130 गेंदों पर 123 रन बनाए थे.

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, Getty

इसके बाद से गेल भारत के ख़िलाफ़ 19 पारियां खेल चुके हैं और उन्होंने कुल 450 रन बनाए हैं, वो भी 23.68 के मामूली औसत से.

इस दौरान गेल चार बार तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और कुल मिलाकर सात बार 10 रन के आंकड़ा देखने के लिए भी तरस गए.

इस मैच से पहले भारत के ख़िलाफ़ 36 पारियों में 33.88 की औसत से 1220 रन बना चुके हैं. इसमें चार शतक और पाँच अर्धशतक शामिल हैं.

ऐसा नहीं है 2006 के बाद गेल का बल्ला खामोश रहा हो. उन्होंने दस तूफ़ानी शतकीय पारियां खेली हैं. जिसमें हाल ही में ज़िम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ 215 रनों की आतिशी पारी भी शामिल है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>