पर्थ में दर्शकों पर चढ़ा होली का रंग

- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पर्थ से
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और वेस्टइंडीज़ मुक़ाबले के दौरान भारतीय क्रिकेट प्रेमी होली के रंग में रंगे दिखे.
उन्होंने अपने अंदाज़ में एक-दूसरे को होली की मुबारकबाद दी.

पर्थ का यह मैदान वाका के नाम से मशहूर है. स्टेडियम के ठीक बाहर इस ऊंची इमारत से स्टेडियम के पूरा नज़ारा दिखता है.
इस इमारत में रहने वाले लोग यहां से मैच का भरपूर मज़ा लेते हैं. यानी मैच का पूरा लुत्फ़ वो भी मुफ़्त.

भारतीय दर्शक आक्रामक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के जल्द आउट होने की मुराद मांग रहे थे और बाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ जल्द ही आउट हो गया.
गेल की भारत के ख़िलाफ़ आख़िरी सेंचुरी 2006 में आई थी.

सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनके प्रशंसक उन्हें आज भी नहीं भूले हैं.

वेस्टइंडीज़ का इस विश्व कप में प्रदर्शन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वो आयरलैंड से हारी तो उन्होंने पाकिस्तान जैसी टीम को बुरी तरह हराया.
त्रिनिदाद से अपनी टीम की हौसलाअफ़जाई करने पहुंचे समर्थक.

भारतीय दर्शक अपने साथ तिरंगा ले जाना नहीं भूल रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














