विश्व रिकॉर्ड स्कोर और रिकॉर्ड अंतर से जीत

इमेज स्रोत, BBC World Service
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ पर्थ में हुए विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वॉर्नर की 178 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत 50 ओवरों में छह विकेट पर 417 रन बनाए.
लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की टीम इस स्कोर के आसपास भी नहीं फटक पाई. अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम सिर्फ़ 142 रन बनाकर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया 275 रन के विशाल अंतर से मैच जीत गया.
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ़ भारत के सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया बल्कि विश्व कप में रनों के सबसे बड़े अंतर से हराने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, Getty
भारत ने 2007 के विश्व कप में बरमूडा के ख़िलाफ़ पाँच विकेट पर 413 रन बनाए थे. साथ ही विश्व कप में रनों के मामले में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भारत और दक्षिण अफ़्रीका के नाम था.
भारत ने 2007 में बरमूडा को 257 रनों से और 2015 के विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ को 257 रनों से मात दी थी. लेकिन अब ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम हो गया है.
इस विश्व कप में ये तीसरा ऐसा मौक़ा था जब किसी टीम ने 400 का आँकड़ा पार किया हो. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 408 और आयरलैंड के ख़िलाफ़ 411 रन बनाए थे.

इमेज स्रोत, AFP
वॉर्नर ने 178 रनों की अपनी पारी में 19 चौके और पाँच छक्के लगाए. वॉर्नर के अलावा स्टीवेन स्मिथ ने 95 रनों की पारी खेली.
तो ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ़ 39 गेंदों पर 88 रन ठोंक डाले.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














