यूएई पर जीत से पाकिस्तान को राहत

इमेज स्रोत, AFP
विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 129 रनों से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरकरार रखी है.
नेपियर में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 339 रन बनाए.
जवाब में यूएई की टीम आठ विकेट पर 210 रन ही बना पाई.
यूएई की ओर से शैमन अनवर ने सर्वाधिक 62 रन बनाए जबकि ख़ुर्रम ख़ान ने 43 रनों का योगदान दिया.
प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने 93 और हारिस सोहेल ने 70 रनों की पारी खेली. दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 160 रन जोड़े.
कप्तान मिसबाहुल हक़ ने 65 और शोएब मक़सूद ने 45 रन बनाए.
पाकिस्तान की टीम की विश्व कप में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसे भारत और वेस्टइंडीज़ के हाथों हार मिली थी, लेकिन अब उसने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
पहले उसने ज़िम्बाब्वे को हराया और अब उसने यूएई को मात दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














