दक्षिण अफ़्रीका की 201 रनों से जीत

हाशिम अमला

इमेज स्रोत, Reuters

विश्व कप के एक मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया है. जीत के लिए 412 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही आयरलैंड की टीम 210 रन ही बना पाई.

आयरलैंड की ओर से एंडी बलबिरनी ने सर्वाधिक 58 रन बनाए. जबकि केविन ओ ब्रायन ने 48 रनों की पारी खेली.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से काइल एबॉट ने 21 रन देकर चार विकेट लिए.

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 411 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

साझेदारी

दक्षिण अफ़्रीका

इमेज स्रोत, Getty

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हाशिम अमला और फफ़ डू प्लेसी ने शानदार शतक लगाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी भी की.

इसी कारण दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 400 के पार पहुँच पाया. इन दोनों के अलावा रिले रूसो और डेविड मिलर ने भी आक्रामक पारी खेली और आख़िरी ओवरों में तेज़ी से रन बटोरे.

रूसो ने 61 और मिलर ने 46 रन जोड़े. दोनों ने आख़िरी आठ ओवरों में 110 रन जोड़े.

इस विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका ने दूसरी बार 400 का स्कोर पार किया. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पाँच विकेट पर 408 रन बनाए थे और 257 रन से जीत हासिल की थी.

विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज है. भारत ने 2007 के विश्व कप में बरमूडा के ख़िलाफ़ पाँच विकेट पर 413 रन बनाए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>