विश्व कप क्रिकेटः लाखों टिकट बिके

इमेज स्रोत, Reuters
14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप का टिकट ख़रीदने के लिए मारा-मारी शुरू हो गई है.
बस नौ दिन बाद शुरू होने वाले विश्व कप क्रिकेट का मैच देखने के लिए दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने टिकट ख़रीदे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14वें आईसीसी विश्व कप क्रिकेट 2015 को देखने के लिए जिस तरह भीड़ उमड़ रही है उसे देखते हुए इसके सबसे दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है.
आईसीसी के मुताबिक आगामी विश्व कप क्रिकेट के लिए अब तक 750,000 से भी अधिक टिकट बिक चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP
उम्मीद है कि इस बार मैच देखने के लिए दस लाख से अधिक प्रशंसक उपस्थित होंगे.
सबसे संघर्षपूर्ण मुकाबला
आईसीसी विश्व कप के बड़े बड़े मैचों के लिए काफी संख्या में और अच्छी सीटें उपलब्ध हैं, इसलिए आयोजकों का कहना है कि क्रिकेट प्रशंसक निराश न हों और अपना टिकट लें.

इमेज स्रोत, EPA
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन का कहना है, "आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अब तक का सबसे संघर्षपूर्ण मुकाबला बनने जा रहा है. मैं आप सबसे गुजारिश करुंगा कि आएं और अपनी टीम का उत्साह बढाएं."
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने विश्व कप की मेजबानी आखिरी बार 23 साल पहले 1992 में की थी.
यहां इतने सालों बाद विश्व कप आयोजित होने और विश्व के चुनिंदा बेहतर मैदान होने के कारण इस बार क्रिकेट देखने वालों की संख्या ज़्यादा हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












