भुवनेश्वर बनेंगे खेलप्रेमियों की पसंद?

भुवनेश्वर कुमार

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड दौरे में गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था.

आईसीसी पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड के लिए भारत के भुवनेश्वर कुमार समेत पांच क्रिकेटरों को नामित किया गया है.

भुवनेश्वर के अलावा नामित होने वाले खिलाड़ियों में इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान शॉरलेट एडवर्ड्स, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन, श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन शामिल हैं.

विजेता का फ़ैसला खिलाड़ियों को ट्विटर और ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर होगा. वोटिंग 30 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक हो सकेगी.

आईसीसी इस सालाना पुरस्कार की घोषणा पांच नवंबर को दुबई में करेगा.

आईसीसी क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति ने खिलाड़ियों को नामित किया.

सचिन तेंदुलकर वर्ष 2010 में, कुमार संगकारा 2011 और 2012 में और महेंद्र सिंह धोनी वर्ष 2013 में यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>