विश्व कप क्रिकेट: लौट आया 'सुपर ओवर'

इमेज स्रोत, AFP
विश्व कप क्रिकेट का फ़ाइनल मुक़ाबला अगर टाई पर ख़त्म होता है तो विजेता का फ़ैसला 'सुपर ओवर' से होगा.
दुबई में गुरुवार को हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक में यह फ़ैसला हुआ.
आईसीसी ने पिछले विश्व कप में सुपर ओवर का प्रावधान हटा लिया था.
विश्व कप क्रिकेट की मेज़बानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड संयुक्त रूप से कर रहे हैं. हर चौथे साल होने वाला क्रिकेट का यह महाकुंभ 14 फ़रवरी से 29 मार्च तक चलेगा.
क्या है सुपर ओवर?
ख़िताबी मुक़ाबला अगर टाई रहता है और तब सुपर ओवर का इस्तेमाल होगा.

इमेज स्रोत, AFP
सुपर ओवर के लिए हर टीम अपने तीन बल्लेबाज़ों को नामित करेगी.
और विपक्षी टीम छह गेंदों के 'सुपर ओवर' के लिए अपने एक गेंदबाज़ का चयन करेगी.
अगर ओवर पूरा होने से पहले टीम दो विकेट गंवा देती है, तो वह मैच हार जाएगी.
लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इस एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम विजेता होगी.
यदि इसके बाद भी मुक़ाबला बराबरी पर ही छूटता है तो पूरी पारी या इस सुपर ओवर में सबसे अधिक छक्के मारने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
अगर फिर भी मुक़ाबला टाई रहता है तो दोनों पारियों में सबसे ज़्यादा चौके जड़ने वाली टीम जीत की हकदार होगी.
धीमी ओवर गति

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
आईसीसी धीमी ओवर गति को लेकर भी बेहद गंभीर है.
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा है, "टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी भी कप्तान के नाम धीमी ओवर गति का मामला दर्ज नहीं होना चाहिए. और यदि टूर्नामेंट में धीमी ओवर गति का मामला बनता है तो उस टीम के कप्तान को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












