भारत-ऑस्ट्रेलिया वन-डे रद्द

भारत-ऑस्ट्रेलिया वन-डे बारिश

इमेज स्रोत, AFP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी वन डे क्रिकेट मैच को बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है.

त्रिकोणीय सीरीज़ का यह मैच बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था और इसे 50 से घटाकर 44 - 44 ओवरों का कर दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

लेकिन 16 ओवर में जब भारत का स्कोर दो विकेट पर 69 रन था, एक बार फिर तेज़ बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा.

इंग्लैंड को हराना होगा

धोनी और कोहली

इमेज स्रोत, AFP

मैच फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका और अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया.

हालाँकि बारिश से भारत टूर्नामेंट में बना हुआ है. सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 15 अंक लेकर पहले ही फ़ाइनल में पहुँच चुका है, जबकि इंग्लैंड पांच अंकों के साथ दूसरे और भारत दो अंकों के साथ आख़िरी स्थान पर है.

अब पर्थ में शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुक़ाबला एक तरह से सेमीफ़ाइनल होगा.

फ़ाइनल में पहुंचने के लिए अपने आख़िरी लीग मैच में इंग्लैंड को हर हाल में हराना होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>