अपशब्द कहने पर ईशांत पर लगा जुर्माना

इमेज स्रोत, Getty
भारत के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा पर ब्रिस्बेन टेस्ट में अधिक आक्रामकता दिखाने पर मैच फ़ीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है.
मैच रेफरी जेफ़ क्रो ने ईशांत शर्मा पर जुर्माना लगाया है. इसके अलावा उन्होंने धीमी गेंदबाज़ी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भी जुर्माना किया है.
ईशांत शर्मा को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया.
शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने ब्रिस्बेन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, "ईशांत शर्मा को खिलाड़ियों के लिए बनी आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है."
यह नियम 'अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान अभद्र भाषा या इशारों' से संबंधित है.
ग़लती कबूली
घटना मैच के तीसरे दिन की है, जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान ईशांत शर्मा को टेलीविजन स्क्रीन पर स्टीवन स्मिथ को आउट करने के बाद अपशब्द कहते हुए देखा गया.
आईसीसी ने कहा है कि शर्मा ने अपनी ग़लती मान ली है और मैच रेफरी के जुर्माना लगाने के फैसले को स्वीकार कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ पर मैच फ़ीस का 60 प्रतिशत और टीम के अन्य खिलाड़ियों पर मैच फ़ीस का 30 प्रतिशत जुर्माना किया गया है.
स्मिथ का ऑस्ट्रेलिया की ओर से बतौर कप्तान यह पहला टेस्ट मैच था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












