पेस ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

इमेज स्रोत, AP
भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल का ख़िताब जीत लिया है.
पेस और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने फ़ाइनल में कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी.
41 वर्षीय पेस का यह 15वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. उन्होंने आठ पुरुष युगल और सात मिश्रित युगल ख़िताब हैं.
हिंगिस का यह 16वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब है जिनमें पांच एकल ख़िताब हैं.
फ़ाइनल

इमेज स्रोत, AP
पेस और हिंगिस ने पहले सेट में 4-4 के स्कोर पर विपक्षी जोड़ी की सर्विस भंग की और फिर अपनी सर्विस बरक़रार रखते हुए इसे 6-4 से जीत लिया.
दूसरे सेट में म्लादेनोविच और नेस्टर ने शुरुआती ब्रेक हासिल करते हुए 2-1 की बढ़त बनाई लेकिन पेस और हिंगिस ने इसे 2-2 कर दिया.
पेस और हिंगिस ने इसके बाद विपक्षी जोड़ी पर दबाव बनाते हुए इसे 6-3 से जीतकर ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












