मिस्बाह उल हक़ कहेंगे वनडे को अलविदा

मिस्बाह उल हक़

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक़ विश्व कप के बाद एकदिवसीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

हालांकि वो टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहेंगे.

मिस्बाह उल हक़ ने अभी तक 153 एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 4669 रन बनाए हैं.

मिस्बाह-उल-हक़

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, विश्व कप के लिए पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक विश्व कप ट्रॉफी के साथ.

उन्होंने कुल 37 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 78 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है.

विश्व कप में पाकिस्तान की टीम इस प्रकार से है: मिस्बाह उल हक़, अहमद शहज़ाद, यूनिस खान, सरफ़राज़ अहमद, मोहम्मद इरफान, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज़, सोहेल खान, अहसान अदील, जुनैद खान, मोहम्मद हफ़ीज़, हैरीस सोहेल, यासिर शाह, सोहेब मक़सूद और उमर अकमल.

विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुक़ाबला भारत से होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>