ऐसे गेंदबाज़ों से कोई भी कप्तान हारेगा

इमेज स्रोत, AP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
सिडनी टेस्ट मैच के ड्रा होने के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्टों की सिरीज़ समाप्त हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड में पहले टेस्ट में भारत को 48 रन से और ब्रिस्बेन में दूसरे टेस्ट में चार विकेट से हराया था. मेलबर्न में खेला गया सिरीज़ का तीसरा टेस्ट भी ड्रा रहा था.
इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सिरीज़ जीतकर गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी अपने नाम की.
फिल हयूज़ की बॉउंसर लगने से हुई मौत ने इस सिरीज़ को शुरू होने से पहले ही भावुक मोड़ पर पहुंचा दिया था.
इसके अलावा दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी तब हैरान रह गए जब मेलबर्न टेस्ट मैच के बाद भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
विराट की कप्तानी

इमेज स्रोत, Getty
विराट कोहली इस सिरीज़ में नए कप्तान और बेहद ज़िम्मेदार बल्लेबाज़ के रूप में सामने आए. उन्होंने आठ पारियों में चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से 692 रन बनाए.
उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 499 रन बनाए. मुरली विजय ने एक शतक और चार अर्धशतकों के सहारे 482 रन बनाए.
रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैच में केवल एक अर्धशतक बना सके तो सुरेश रैना तो सिडनी में दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल सके.
शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा भी केवल एक-एक अर्धशतक बना सके.
बल्लेबाज़ी में तो भारत ने दमख़म दिखाया लेकिन भारतीय गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया को किसी भी मैच की दोनों पारियों में ऑलआउट नहीं कर सके.
गेंदबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty
सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा ने तीन टेस्टों में 434 रन देकर नौ विकेट हासिल किए.
उमेश यादव ने तीन मैचों में 548 रन देकर 11, मोहम्मद शमी ने तीन मैचों में 537 रन देकर 15 विकेट और वरूण एरोन ने दो मैचों में 363 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.
ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन ने तीन मैचों में 584 रन देकर 12 विकेट हासिल किए.
अब जिस टीम के गेंदबाज़ इतने दरियादिल हो उस टीम को धोनी और कोहली तो क्या कोई भी कप्तान नहीं जीत दिला सकता.
स्मिथ का कारनामा

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान स्टीव स्मिथ ने चार शतकों की मदद से 769 रन बनाकर अकेले दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नई जान फूंक दी.
सलामी बल्लेबाज़ क्रिस रोजर्स ने पिछले तीन टेस्टों की हर पारी में अर्धशतक बनाया तो उनके साथी डेविड वार्नर ने इस सिरीज़ में तीन शतक बनाए.

इमेज स्रोत, AFP
बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन से तुलना की जाए तो पैनेपन की कमी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी में भी दिखी.
अब देखना है कि भारत 18 जनवरी से शुरू होने जा रही त्रिकोणिय एकदिवसीय सिरीज़ में कैसा प्रदर्शन करता हैं जिसमें तीसरी टीम इंग्लैंड है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












