सिडनी टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर

स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, AP

सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सिरीज़ के चौथे और आख़िरी टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 251 रन बनाए हैं.

इस तरह ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 348 रन की हो गई है. अब मैच का अंतिम दिन बाक़ी है. देखना है कि ऑस्ट्रेलिया पारी की समाप्ति की घोषणा कर भारत को चुनौती देता है या फिर कोई जोखिम उठाए बग़ैर बल्लेबाज़ी जारी रखने का फ़ैसला करता है.

खेल ख़त्म होने तक हैरिस शून्य और हैडिन 31 रन के स्कोर पर क्रिज़ पर मौजूद थे. दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 71 रन और बर्न्स ने 66, और रॉजर्स ने 56 रन बनाए.

इससे पहले भारत की टीम पहली पारी में 475 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की तरफ़ से कप्तान कोहली ने 147, लोकेश राहुल 110, रोहित शर्मा ने 53 और अश्विन ने 50 रन बनाए.

पहली पारी के 572 रनों के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 97 रन की बढ़त मिली थी.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. पहली पारी में उसके बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी और विशाल स्कोर खड़ा किया.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

पहली पारी में आस्ट्रेलिया की तरफ़ से वॉर्नर (101), रॉजर्स(95), वॉटसन(81), स्मिथ(117), मार्श (73), बर्न्स ने 58 रन बनाए.

आख़िर में 572 के स्कोर पर हैरिस के रूप में सातवें विकेट के गिरते ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी.

चार मैचों की शृंखला में भारत 2-0 से पीछे है. वहीं दोनों देशों के बीच एक मैच ड्रा रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>