टीम इंडिया 2014: घर में शेर, विदेश में ढेर

इमेज स्रोत, AP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां मेलबर्न में चार टेस्टों की मौजूदा सिरीज़ की तीसरा मैच खेला जा रहा है.
इससे पहले भारत एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए दोनों टेस्ट मैच हार चुका है.
इस पूरे साल में भारत ने क्रिकेट के मैदान में कोई बड़ा तीर नहीं मारा.
टीम इंडिया ने साल की शुरुआत न्यूज़ीलैंड दौरे के साथ की. भारत ने न्यूज़ीलैंड में पांच वनडे और दो टेस्ट खेले.
एशिया कप

इमेज स्रोत, GETTY
टेस्ट सिरीज़ से पहले खेली गई वनडे सिरीज़ न्यूज़ीलैंड ने 4-0 से जीती जबकि ऑकलैंड में खेला गया तीसरा वनडे टाई रहा.
दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ न्यूज़ीलैंड ने 1-0 से अपने नाम की.
इसके बाद भारत ने एशिया कप में हिस्सा लिया. वहां मेज़बान बांग्लादेश के अलावा भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान मुक़ाबले में थे.
टीम इंडिया फ़ाइनल तक नहीं पहुंची और श्रीलंका 12 रन से पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बना.
इंग्लैंड दौरा

इमेज स्रोत, Getty
एशिया कप के बाद भारत की परीक्षा बांग्लादेश में ही खेले गए ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में हुई.
इस बार टीम इंडिया फ़ाइनल तक तो पहुंची लेकिन वहां श्रीलंका ने उसे आसानी से छह विकेट से हार दिया.
भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर गई. इस दौरे को शायद ही भारतीय खिलाड़ी याद रखना चाहें.
भारत ने नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ कराया और फिर अजिंक्य रहाणे के शतक और ईशांत शर्मा के सात विकेटों की मदद से लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट 95 रन से जीता.
वेस्टइंडीज़ सिरीज़

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन इसके बाद भारत को साउथमप्टन में 266 रन और मैनचेस्टर में पारी और 54 रन से शर्मनाक रूप से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की एकदिवसीय सिरीज़ में 3-1 से मात दी, लेकिन एकमात्र टवेंटी-टवेंटी मैच तीन रन से हार गया.
इंग्लैंड दौरे के बाद भारत ने अपनी ज़मीन पर खेलते हुए वेस्टइंड़ीज़ से एकदिवसीय सिरीज़ 2-1 से जीती.
सिरीज़ पांच मैचों की होनी थी लेकिन अपने क्रिकेट बोर्ड से वेतन विवाद के कारण कैरेबियाई टीम चौथे मैच के बाद दौरा बीच में ही छोड़ वापस लौट गई.
एकतरफ़ा जीत

इमेज स्रोत, Reuters
वेस्टइंडीज़ को भारत में तीन टेस्ट और एक ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच भी खेलना था.
वेस्टइंडीज़ के जाने के बाद आनन-फानन में श्रीलंका को बुलाया गया.
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को एकदिवसीय सिरीज़ में 5-0 से हराया.
इस तरह भारत ने साल 2014 में अपनी ज़मीन पर एक भी टेस्ट नहीं खेला और विदेशों में भी कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीती.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












