भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट मैच टला

इमेज स्रोत, Getty
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होने वाला पहला क्रिकेट टेस्ट मुक़ाबला टाल दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ़िल ह्यूज़ की मृत्यु के कारण यह फ़ैसला लिया गया है.
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर यह मुक़ाबला गुरुवार यानी चार दिसंबर से शुरू होना था. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अभी नई तारीख़ की घोषणा नहीं की है.
मंगलवार को एक घरेलू मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज़ फ़िल ह्यूज़ के सिर पर एक बाउंसर लगा था, जिसके बाद वह बेहोश हो गए थे और उनकी मौत हो गई.
अंतिम संस्कार बुधवार को
ह्यूज़ का अंतिम संस्कार उनके घरेलू शहर मैक्सविल्ले में बुधवार को किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि यह ठीक नहीं होगा कि ह्यूज़ के अंतिम संस्कार के ठीक अगले दिन टेस्ट मैच शुरू हो.

इमेज स्रोत, AFP
टेस्ट मुक़ाबला टालने का फ़ैसला तब किया गया है जब पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि गुरुवार को पहला टेस्ट शुरू होना नामुमकिन है.
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहद भावुक हो गए.
फ़िल ह्यूज़ को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, "ह्यूज़ वनडे क्रिकेट में 64 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते थे. मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 64 नंबर की जर्सी को रिटायर्ट करने का अनुरोध किया था और बोर्ड ऐसा करने पर सहमत हो गया है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












