इंचियोन डायरीः भारत ने जीता ईरान का दिल

इमेज स्रोत, AP
- Author, नौरिस प्रीतम, वरिष्ठ खेल पत्रकार
- पदनाम, इंचियोन से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दक्षिण कोरिया के इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में कबड़्डी स्पर्धा में ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने ईरानी टीम का दिल भी जीत लिया.
फ़ाइनल में दोनों टीमों के बीच जारी एक कड़े मुकाबले में दोनों तरफ से एक के बाद एक रेड हो रही थी.
ऐसी ही एक रेड में ईरान की एक खिलाड़ी एक भारतीय खिलाड़ी की गिरफ़्त से निकलने के लिए ज़ोर लगाते वक़्त कोर्ट में गिर पड़ीं.
इस दौरान अफरा-तफरी में उस खिलाड़ी का हिजाब कोर्ट में गिर गया.
ऐसे जीता दिल
मौके की नजाकता को समझते हुए और मैच की परवाह ना करते हुए सबसे पहले तो भारतीय खिलाड़ियों ने उस ईरानी के गिर्द खड़े होकर उसे दर्शको की निगाहों से बचाया.

इमेज स्रोत, Norris Pritam
इसके बाद जल्दी से एक अधिकारी का कोट लेकर उस खिलाड़ी पर डाल दिया.
ईरान की महिला टीम हिजाब में खेलती है और ईरान के अधिकारियों ने भारतीय टीम की इस सूझ बूझ को बहुत सराहा.
भारतीय टीम की कप्तान ममता ने कहा की वो और उनकी टीम के सदस्य किसी के भी धर्म और परंपरा की इज़्ज़त करते हैं और इसीलिए उन्होंने ऐसा किया.
ईरानी टीम की कप्तान सलीमेह अब्दुल्लाह बक्श ने कहा, "हम एक ऐसे समाज से आते हैं जहां हिजाब ज़रूरी है और हमें इसे पहने में कोई तकलीफ़ नहीं होती. हम चाहते हैं की भारत जैसे टीम से हम अक्सर खेले ताकि हमें एक्सपोज़र मिले."

इमेज स्रोत, AP
इंचियोन एशियाई खेलों में भारत को अब तक 11 स्वर्ण पदक मिले हैं और वह पदक तालिका में छठें स्थान पर रहा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












