पंजाब और होबार्ट सेमीफाइनल में

इमेज स्रोत, PTI
चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहले मैच में होबार्ट हरिकेंस ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 6 विकेट से मात दी तो दूसरे मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने केप कोबराज़ को 7 विकेट से हराया.
चंडीगढ़ में खेले गऐ पहले मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की होबार्ट हरिकेंस वेस्ट इंडीज़ की बारबाडोस ट्राइडेंट्स पर भारी पड़ी.
बारबाडोस टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.4 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. बारबाडोस के लिए जॉनाथन कार्टर ने 42 रन बनाए.
होबार्ट के तेज़ गेंदबाज़ बेन हिल्फेनहास ने 14 रन देकर 2 और डग बोलिंजर ने 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, लेकिन कमाल की गेंदबाज़ी की ज़ेवियर डोहार्टी ने और उन्होने 27 रन देकर 4 विकेट झटके.
जवाब में जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य होबार्ट ने 18.4 ओवर मे हासिल किया. होबार्ट के लिए शोएब मलिक ने नाबाद 39 रन बनाए.
जीत का सिलसिला
रविवार को ही चंडीगढ़ में खेले गऐ दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत के सिलसिले को बरक़रार रखते हुए दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज़ से 7 विकेट से मात दी.
पंजाब के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य था जो उसने रिद्धिमान साहा के नाबाद 42 रनों की मदद से 18.1 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर हासिल किया.
इससे पहले केप कोबराज़ की पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 135 रन पर सिमट गई थी.
इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब और होबार्ट हरिकेंस सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












