लाहौर लायंस और चेन्नई सुपरकिंग्स जीते

इमेज स्रोत, PTI

चैंपियंस लीग में शनिवार को जहां एक तरफ़ पाकिस्तान की लाहौर लायंस दक्षिण अफ्रीका की डॉल्फिंस पर भारी पड़ी वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने पर्थ स्कॉचर्स को 13 रन से मात दी.

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले मुक़ाबले में लाहौर लायंस ने डॉल्फिंस पर 15 रन से जीत हासिल की.

लाहौर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए.

एक समय 34 रन पर 4 विकेट गंवाने वाली लाहौर लायंस के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ उमर अकमल ने नाबाद 73 और साद नसीम ने 43 रन बनाकर टीम को संकट से उभारा.

डॉल्फिंस के रॉबी फ्रेलिंक ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके. इसके बाद उन्होने बल्लेबाज़ी में भी हाथ दिखाते हुए नाबाद 63 रनों की ज़ोरदार पारी खेली.

इसके बावजूद डॉल्फिंस निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी. लाहौर लायंस के मोहम्मद हफ़ीज़ ने 18 रन देकर 2 और साद नसीम ने भी 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

जीती धोनी की टीम

बैंगलोर में ही खेले गऐ दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने गेंदबाज़ों के दम पर 6 विकेट पर 155 रन के स्कोर का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पर्थ स्कॉर्चस को 13 रन से हराया.

पर्थ स्कॉर्चस की टीम जीत के लिए 156 रनों का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी.

इससे पहले चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 35 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 44 बनाए.

चेन्नई के लिए आर अश्विन ने बाद में 20 रन देकर 3 विकेट लिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>