एशियाई खेल: पाकिस्तान ने भारत को हराया

इमेज स्रोत, AP
इंचियोन एशियाई खेलों में गुरुवार को ग्रुप बी में पाकिस्तान ने भारत को 2-1 से हरा दिया.
पुरुष हॉकी टीम की इस टूर्नामेंट में ये पहली हार है.
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान हॉकी टूर्नामेंट के सेमी फ़ाइनल में पहुंच गया.
इससे पहले मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम ने एक मुकाबले में ओमान की टीम को 7-0 से हराया था.
पहला गोल 38वें मिनट में पाकिस्तान की तरफ़ से हुआ और मोहम्मद उमर ने पाकिस्तान को 1-0 से बढ़त दिलाई.
पाकिस्तान का अगला मैच ओमान के साथ शनिवार को है लेकिन इस मैच के परिणाम से पाकिस्तान को कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा.
अभी उम्मीद बरक़रार
इसके पंद्रह मिनट के खेल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिला और भारत के सीए निक्किन ने गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया.
इसके अगले ही मिनट में पाकिस्तान ने एक और गोलकर 2-1 की अजेय बढ़त बना ली.
हालांकि, अभी भारत की उम्मीद ख़त्म नहीं हुई है और शनिवार को चीन से होने वाले मैच में पता चलेगा कि सेमी फ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी.
पिछले तीन मैचों में दोनों टीमों के छह-छह अंक हैं. इस मैच पर ही भारत की उम्मीदें टिकी हैं, क्योंकि सेमी फ़ाइनल में पहुंचने के लिए उसका यह आख़िरी मैच होगा.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












