टी-20 में तीन रनों से हारा भारत

इमेज स्रोत, Getty
रविवार को बर्मिंघम में हुए टी-ट्वेंटी क्रिकेट के रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने भारत को तीन रनों से हरा दिया.
इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और भारत के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा.
<link type="page"><caption> मैच का पूरा स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/09/140907_india_england_twenty_twenty_score.shtml" platform="highweb"/></link>
भारत की पारी शुरू करने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे को क्रीज़ पर भेजा.
अंजिक्य रहाणे चार गेंदों पर एक छक्का लगाया और कुल आठ रन बनाकर पवैलेयिन लौट गए.
इस दौरान कोहली ने 41 गेंदों में एक छक्का और नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए.
शिखर धवन ने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए. पांच ओवर में भारत ने एक विकेट गंवाकर 40 रन बना लिए थे जबकि पांच ओवर में इंग्लैंड के दो विकेट पर 38 रन थे.
धोनी का निर्णय

इमेज स्रोत, AFP
ग्यारहवें ओवर में ही शिखर धवन क्रिस वोक्स के हाथों बोल्ड हो गए.
उन्होंने 28 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए.
विराट कोहली 66 रन बनाकर फिन की गंद पर कैच आउट हो गए. इस समय तक भारत के 131 रन हो चुके थे.
सुरेश रैना ने 25 रन और रवींद्र जडेजा सात रन पर ही रन आउट हो गए.
भारत का पांचवां विकेट 152 रन पर ही गिर गया और रवींद्र जडेजा रन आउट हो गए.
अंतिम ओवरों में धोनी और अंबाती रायडू रनों के लिए संघर्ष करते दिखे.
जब दो गेंद बच गई थी और पांच रन चाहिए था तो एक रन का मौका मिलने के बावजूद धोनी ने रायुडू को रोक लिया.
और अंतिम गेंद पर ज़ोरदार शॉाट लगाने के बावजूद धोनी गेंद को बाउंड्री पार नहीं करा सके.
इंग्लैंडः सात विकेट पर 180 रन

इमेज स्रोत, PA
इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था.
टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर कुल 180 रन बनाए.
हालांकि पहले ओवर में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंद आर अश्विन को दी लेकिन वो काफ़ी महंगे साबित हुए और एक ही ओवर में 17 रन दे दिए.
इंग्लैंड के कप्तान ई मॉर्गन ने सर्वाधिक 71 रनों की बेहतरीन कप्तानी पारी खेली.
पहला विकेट जैसन रोय का गिरा. वो क्रीज़ पर 12 मिनट तक टिके और 10 गेंदों में आठ रन बनाए. मोहम्मद शामी की गेंद पर अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच होकर वो पवैलियन लौट गए.
एलेक्स हेल्स ने पारी को संभालने की कोशिश की और तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 40 रन बनाए.
रहाणे ने लिए चार कैच

इमेज स्रोत, AFP
उन्हें रवींद्र जडेजा ने अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच करा पवैलियन भेजा.
रहाणे ने इस मैच में सर्वाधिक चार कैच लिए.
मोहित शर्मा की गेंद पर मोइन ख़ान शून्य पर ही रहाणे के हाथों कैच हो गए.
इंग्लैंड की तरफ़ से चौथे नंबर पर जो रूट आए और उन्होंने पारी को संभालने की कोशिश की.
उन्होंने 29 गेंदों पर 26 रन बनाया, लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर अंबाती रायडू के हाथों कैच हो गए.
जोस बटलर ने 15 गेंदों पर 10 रन बनाए और शामी की गेंद पर रायडू ने उनका कैच लपक लिया.
सातवां विकेट क्रिस वोक्स का गिरा. मोहम्मद शामी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि मोहित शर्मा ने दो और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं</bold>.)












