इंग्लैंड ने भारत को 41 रनों से हराया

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, AFP

लीड्स में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें वनडे क्रिकेट मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड के 295 रनों के मुकाबले में 253 रन बनाए और मैच 41 रनों से गंवा दिया.

इंग्लैंड ने भारत को 50 ओवरों में जीत के लिए 295 रन की चुनौती दी थी. भारत के चोटी के बल्लेबाज़ बिना कोई कमाल दिखाए और पैवेलियन लौटे गए.

जडेजा 87 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रायडू ने स्टॉक्स की गेंद पर कुक के हाथों कैच होने से पहले 65 गेंदों पर 53 रन बनाए.

भारतीय पारी की शुरुआत निराशाजनक रही और पिछले मैच के शतकधारी आजिंक्य रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल सके.

तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर रहाणे को मॉर्गन के हाथों कैच कराया.

शिखर धवन (31), विराट कोहली (13) और सुरेश रैना (18) भी थोड़े बहुत संघर्ष के बाद पैवेलियन चलते बने.

बाद में अंबाटी रायडू ने कप्तान धोनी के साथ पारी संभालने की कोशिश की पर धोनी 29 और रैना 18 रन ही बना पाए.

जडेजा ने कुछ शानदार शौट लगाए पर दूसरे छोर पर विकेटों की झड़ी ही लग गई और भारत 253 पर ऑल आउट हो गया.

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने सिरीज़ में पहली बार अच्छा प्रदर्शन किया.

जो रूट

इमेज स्रोत, PA

जो रूट ने शतकीय पारी खेली और 133 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. उन्हें मोहम्मद शमी ने अश्विन के हाथों कैच कराया.

दो शुरुआती झटके लगने के बावजूद कप्तान एलिस्टर कुक (46), जोस बटलर (49) और बेन स्टॉक्स (अविजित 33) की पारियों ने मेजबान टीम का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट पर 294 रन पहुंचाया.

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन और उमेश यादव ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>