इंग्लैंड में 24 साल बाद सिरीज़ जीता भारत

इमेज स्रोत, Getty
भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. बर्मिंघम में चौथे वनडे मुक़ाबले में भारत ने इंग्लैंड पर 9 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.
इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों में 3-0 की बढ़त लेते हुए सिरीज़ पर भी कब्जा कर लिया.
भारत ने इंग्लैंड में 24 साल बाद वनडे सिरीज़ जीती है. इससे पहले भारत ने 1990 में सिरीज़ जीती थी
भारत को मेज़बानों ने जीत के लिए 207 रन का आसान लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने एक विकेट गंवाकर 30.3 ओवर में 212 रन बनाकर हासिल कर लिया.
रहाणे 'मैन ऑफ़ द मैच'
भारत की जीत के हीरो रहे आजिंक्य रहाणे और शिखर धवन.
रहाणे ने पारी की शुरुआत करते हुए शतकीय पारी खेली. उन्होंने 100 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छ्क्कों की मदद से 106 रन बनाए. उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया.
रहाणे ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 183 रन की अहम साझेदारी भी की.

इमेज स्रोत, AP
धवन ने 81 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए और नॉट आउट रहे.
इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी 91 वनडे जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम था.
इंग्लैंड को झटके
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया.

इमेज स्रोत, AFP
भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने मेजबान टीम को शुरुआती झटके दिए.
भुवनेश्वर ने कप्तान एलिस्टर कुक (9), एलेक्स हेल्स (6) को पैवेलियन की राह दिखाई, जबकि शमी ने बैलेंस को आउट कर मेजबानों को बड़ा झटका दिया.
इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज़ कुल 23 के योग पर ही पैवेलियन लौट चुके थे.
इसके बाद जे रूट (44) और ई मॉर्गन (32) ने पारी को संभाला. इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक रन मोइन अली (67) ने बनाए.
इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवर में 206 रन बनाकर आउट हो गई.
भारत की ओर से शमी ने तीन विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रविन्द्र जडेजा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.
(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












