धोनी बने भारत के सफलतम कप्तान

इमेज स्रोत, AFP
बर्मिंघम वनडे में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मिली जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी एक दिवसीय मैचों में भारत के सफलतम कप्तान बन गए हैं.
उनकी कप्तानी में भारत को मिली ये 91वीं जीत थी.
भारत के सफलतम कप्तानों पर एक नज़र

इमेज स्रोत, PA
महेंद्र सिंह धोनी: 162 मैच, 91 जीत
मोहम्मद अज़हरुद्दीन: 174 मैच, 90 जीत
सौरभ गांगुली: 147 मैच, 76 जीत
राहुल द्रविड़: 79 मैच, 42 जीत
कपिल देव: 74 मैच, 39 जीत
पीछे
हालाँकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कप्तानी में सबसे ज़्यादा जीत दिलाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने 165 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.
हालाँकि माना ये जा रहा है कि धोनी अपनी कप्तानी में 100 मैच जिताने वाले भारत के पहले कप्तान भी बन सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
अभी तक 246 वनडे मैचों में धोनी ने 53.27 की औसत से 8098 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ भी धोनी भारत के सफलतम कप्तान हैं. अभी तक भारत ने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 25 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 17 भारत जीता है, पाँच में इंग्लैंड विजयी रहा है, दो मैच टाई रहे हैं और एक मैच नहीं हो पाया.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे मैच के दौरान धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था, अब वे अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने अभी तक 131 स्टम्पिंग किए हैं. पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम था, जिनके खाते में 129 स्टम्पिंग हैं.
(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












