भारतीय बल्लेबाज़ों से सीखना होगा: मोईन अली

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम एकदिवसीय मैच शुक्रवार को हेडिंग्ले में खेला जाएगा. भारत इस सीरिज़ में अब तक 3-0 से जीत चुका है.
मैच से पहले इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने कहा कि यदि इंग्लैंड को अपने ख़राब प्रदर्शन को बेहतर करना है तो भारत की आक्रामकता से सीखना होगा.
उन्होंने कहा, "भारतीय बल्लेबाज़ों को खेलता हुए देखकर आप ये सीख सकते हैं कि वे गेंद पर कैसे आते हैं."

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा, "वे निडर होकर खेलते हैं. यदि कोई ख़तरा भी होता है वे उसे उठा लेते हैं."
भारत भारी
यदि एक दिवसीय मैचों में दोनों टीमों के प्रदर्शनों की तुलना की जाए तो भारत का पलड़ा भारी दिखता है.
इस सीरिज़ में गेंदबाज़ी में भारत इंग्लैंड को तीन बार आल आउट कर चुका है, जबकि बल्लेबाज़ी में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का औसत बेहतर है.
टेस्ट सीरिज़ में शर्मनाक हार के बाद भारत ने एकदिवसीय सीरीज़ में ज़बरदस्त वापसी की है.
भारत के स्पिन गेंदबाज़ों रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के सामने इंग्लैंड बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए हैं.

इमेज स्रोत, Getty
विश्व कप की तैयारी
विश्व कप में सिर्फ़ छह महीने रह गए हैं और एक दिवसीय क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की कमियाँ ज़ाहिर हो गई हैं.
अब तक के चार मैचों में से तीन ही पूरे खेले जा सके और तीनों ही मैचों में भारत ने इंग्लैंड को पचास ओवरों के भीतर आउट कर दिया.
एड्जबेस्टन में खेले गए चौथे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 19.3 ओवर शेष रहते नौ विकेट से हराया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












