जडेजा मामला: फ़ैसले पर विचार करेगी आईसीसी

इमेज स्रोत, AP
आईसीसी ने कहा है कि वो इस बात पर 10 अगस्त तक फ़ैसला करेगी कि रवींद्र जडेजा-जेम्स एंडरसन विवाद में फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करे या नहीं.
आईसीसी ने कहा है कि उसे जूडिशियल कमिश्नर गॉर्डन लुइस का आदेश मिल गया है.
गॉर्डन लुइस ने फ़ैसला दिया था कि एंडरसन और जडेजा 'कोड ऑफ़ कंडक्ट' के उल्लंघन के दोषी नहीं हैं. ये मामला दोनों खिलाड़ियों के बीच 'ट्रेंट ब्रिज' में भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में हुई झड़प का था.
मंगलवार को जारी बयान में आईसीसी ने कहा है, "आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन के पास ये फ़ैसला करने के लिए सात दिन यानी 10 अगस्त तक का वक़्त है कि वो जूडिशियल कमिश्नर के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करें या नहीं."
इससे पहले मैच रेफ़री डेविड बून ने जडेजा के बर्ताव को खेल की भावना के अनुरूप नहीं पाया था और उनकी आधी मैच फ़ीस काटने का आदेश दिया था. जिसके ख़िलाफ जडेजा ने अपील की थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी का ऐंड्रॉयड मोबाइल ऐप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करें. आप बीबीसी हिंदी से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>








