धोनी और कुक को आईसीसी की हिदायत

विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हिदायत दी है कि वो क्रिकेट की इस सर्वोच्च संस्था के फ़ैसलों की सरेआम आलोचना से बाज़ आएं.

महेंद्र सिंह धोनी ने रवींद्र जडेजा लगाए गए STYजडेजा पर जुर्माना, बीसीसीआई नाराज़जडेजा पर जुर्माना, बीसीसीआई नाराज़इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के साथ हुए विवाद के बाद जडेजा पर जुर्माना लगाया गया है. बीसीसीआई ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.2014-07-25T15:16:58+05:302014-07-25T16:14:58+05:302014-07-25T16:14:58+05:302014-07-25T16:14:58+05:30PUBLISHEDhitopcat2 पर कहा था कि वो इस निर्णय से निराश और आहत हुए हैं.

आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, "हाल ही में इंग्लैंड के कप्तान STYधोनी की तारीफ़, कुक को हटाने की मांगधोनी की तारीफ़, कुक को हटाने की मांगइंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद जहां भारतीय टीम और कप्तान धोनी की तारीफ़ हो रही है वहीं इंग्लैंड के कप्तान को हटाने की मांग हो रही है. 2014-07-21T21:28:58+05:302014-07-21T22:15:21+05:302014-07-21T22:15:21+05:302014-07-21T22:15:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2 और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एंडरसन-जडेजा विवाद के मद्देनज़र सार्वजिनक तौर पर टिप्पणियां कीं. जिसमें धोनी ने तो आईसीसी की अनुशासनात्मक समिति की कार्रवाई की निंदा भी की थी. हम दोनों पक्षों से ग़ुज़ारिश करते हैं कि वो आईसीसी की इस पूरी प्रक्रिया का सम्मान करें."

क्या है मामला ?

जेम्स एंडरसन, रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, AP

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सिरीज़ के ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और भारत के रविंद्र जडेजा के बीच कहा-सुनी हो गई थी.

दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे. जिसके बाद मैच रेफ़री डेविड बून ने रवींद्र जडेजा की 50 फ़ीसदी मैच फ़ीस जुर्माने के तौर पर काटने का फ़ैसला सुनाया.

रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, AP

डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, "हम डेविड बून के फ़ैसले से सहमत हैं. उन्होंने नियमों के तहत जांच की और दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फ़ैसला दिया."

जेम्स एंडरसन पर लगे आरोपों की सुनवाई एक अगस्त को होगी और अगर वो दोषी पाए गए तो उन पर चार टैस्ट मैचों का प्रतिबंध लग सकता है.

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)